-
Advertisement
HPPSC ने कानूनगो, एक्सटेंशन ऑफिसर और होमगार्ड के पदों पर निकाली भर्तियां
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला (Himachal Pradesh Public Service Commission Shimla) ने इलेक्शन विभाग में इलेक्शन कानूनगो (Election Kanoongo) के 15 पद निकाले हैं। इसमें से 9 पद सामान्य कैटेगरी के लिए हैं। उद्योग विभाग में एक्सटेंशन ऑफिसर (Extension Officers) के 9 पोस्ट में से 6 सामान्य कैटेगरी के हैं। होमगार्ड और समान सिविल डिफेंस (Civil Defence) में चार पोस्ट निकली हैं। आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई है। बीते 1 साल से विवादों में रहे स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर से कोई भी पोस्ट नहीं भरी गई थी। ऐसे में बेरोजगार युवाओं में मायूसी छाई हुई थी, लेकिन अब नए साल में सरकार ने नौकरी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर दिया है।
लिखित परीक्षा के जरिए होंगी भर्तियां
इन सभी पदों पर भर्ती मूल दस्तावेजों (Original Certificates) के सत्यापन के बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा फीस और परीक्षा के विषय के बारे में वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन (Advertisement) में विस्तार से जानकारी दी गई है। आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।