-
Advertisement
#HPPSC_Breaking: एचएएस, रेंज ऑफिसर- लेक्चरर सहित 21 पोस्टों की परीक्षा का शेड्यूल जारी
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने विभिन्न पदों की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल जारी किया है। परीक्षार्थी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें इस मकसद से यह अस्थाई शेड्यूल जारी किया है। कुल 21 पोस्टों का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें एचएएस, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (Range Forest Officer), लेक्चरर और सिविल जज की परीक्षाएं भी शामिल हैं। अस्थाई शेड्यूल जारी करने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।
यह भी पढ़ें: #HPPSC: एलाइड के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल जारी- जानिए
यह है अस्थाई शेड्यूल
मैनेजर जनरल इन एचपी जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन अंडर डिपार्टमेंट इंडस्ट्री, वर्कस मैनेजर इन एचआरटीसी, असिस्टेंट प्रोफेसर (आर्किटेक्चर) इन तकनीकी शिक्षा विभाग, प्लानिंग ऑफिसर इन नगर नियोजन विभाग व वेटरनरी ऑफिसर का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Tests) फरवरी में होना प्रस्तावित है। लेक्चरर (अंग्रेजी) तकनीकी शिक्षा विभाग, लेक्चरर (गणित), लेक्चरर (केमिस्ट्री), लेक्चरर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) का टेस्ट मार्च में आयोजित होना प्रस्तावित है। सिविल (जज) प्रारंभिक परीक्षा 2020 मार्च 2021 के पहले रविवार व सिविल (जज) मुख्य परीक्षा 2020 अंतिम सप्ताह मार्च 2021 को होना प्रस्तावित है। वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट (पॉलिटेक्निक), लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) व लेक्चरर ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) का सीबीटी अप्रैल में आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित है। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह और एचएएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 (HPAS Combined Competitive Preliminary Examination-2020) मई माह के अंतिम रविवार, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल व असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पीडब्ल्यूडी (PWD) का मई माह में, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा अंतिम सप्ताह जून व एचएएस मुख्य परीक्षा 2020 अगस्त के पहले सप्ताह आयोजित करवाए जाना प्रस्तावित है।