-
Advertisement
HPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के 76 पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डिटेल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल, 2022 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एचपीपीएससी की आधिकारिक साइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में 191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल
आवश्यक योग्यताः उम्मीदवार के पास AICTE or AMIE द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया कलकत्ता) से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमाः अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों को पहाड़ी क्षेत्रों में डिजाइन या निर्माण में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों, तौर-तरीकों और बोलियों की जानकारी होना जरूरी है।
शुल्कः असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 400 लिया जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 100 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रियाः इसके तहत पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल होगा। यह टेस्ट कंप्यूटर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट या दो घंटे की अवधि के ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त अंक केवल पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों की संख्या को कम करने के लिए मानें जाएंगे। यह उम्मीदवारों द्वारा अंतिम चयन के लिए उनकी योग्यता के रूप में नहीं माना जाएगा।
भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।