- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लॉ ऑफिसर क्लास टू और सचिव क्लास वन (राजपत्रित) के पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट (CBTs) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लॉ ऑफिसर के लिए 6 अभ्यर्थियों का चयन आगामी प्रक्रिया के लिए हुआ है। साथ ही सचिव क्लास वन (राजपत्रित) के लिए 12 का चयन किया गया है। बता दें कि लॉ ऑफिसर का एक पद हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में (शिक्षा विभाग के अधीन) भरे जाना है। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट (CBTs) 18 नवंबर को हुआ था। इसमें 18110112, 18110116, 18110118, 18110149, 18110170
व 18110178 रोल नंबर सफल घोषित किए गए हैं।
यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है। सचिव क्लास वन (राजपत्रित) (Secretary Class-I Gazetted) के तीन पद एचपी राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HP State Agricultural Marketing Board) में भरे जाने हैं। यह पद भी अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 19 अक्टूबर को हुआ था। 19100016, 19100018, 19100031, 19100034, 19100037, 19100043, 19100044, 19100056, 19100069, 19100070, 19100081 व 19100089 रोल नंबर आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किए गए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की सचिन राखिल काहलो ने की है।
- Advertisement -