-
Advertisement
HPPSC: लेक्चरर स्कूल न्यू की परीक्षा में गलत उत्तर दिया तो होगी नेगेटिव मार्किंग
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भर्ती होने वाले 585 लेक्चरर (Lecturer) अब दो लिखित परीक्षाओं के आधार पर चुने जाएंगे। आयोग ने फैसला लिया है कि सवाल छोड़ने और गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। इसके अलावा अगर उम्मीदवार OMR आंसर शीट पर प्रश्न का उत्तर एक से अधिक देता है और दोनों उत्तरों में से एक सही भी होने पर नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) होगी। आयोग के सचिव देवेन्द्र कुमार रतन के अनुसार, वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब OMR शीट पर देने होंगे। अगर उम्मीदवार को किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता होगा तो ऐसे में पांचवें विकल्प ‘E’ पर रंग करना होगा। अगर, उम्मीदवार बिना किसी विकल्प पर रंग किए सवाल को छोड़ देंगे तो 0.25 अंक कटेंगे। ‘E’ विकल्प पर रंग करने से नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर गलत जवाब पर 0.25 अंक कटेंगे।
दूसरी परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची होगी तैयार
लेक्चरर स्कूल न्यू (Lecturer School New) की पहली परीक्षा में दो-दो अंक के 50 सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी परीक्षा में एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे। पहली परीक्षा एक घंटे और दूसरी दो घंटे की रहेगी। दूसरी परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। अगर दूसरी परीक्षा में किन्हीं दो उम्मीदवारों के अंक बराबर होंगे तो पहली परीक्षा के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। अगर पेपर-1 में भी उक्त उम्मीदवारों के बराबर अंक हुए तो जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी उसे कम आयु वाले उम्मीदवार से ऊपर रखा जाएगा और अगर आयु भी बराबर हुई तो जरूरी क्वालीफाइंग परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त उम्मीदवार को मेरिट सूची में ऊपर रखा जाएगा।
आंसर शीट की नहीं होगी दोबारा जांच
585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आंसर शीट की दोबारा जांच और दोबारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अगर हिंदी और अंग्रेजी के किसी सवाल या जवाब में कोई भिन्नता होगी या कोई अन्य गल्ती होगी तो अंग्रेजी विषय के सवाल और जवाब को सही और फाइनल माना जाएगा।
किस विषय में कितनी होगी भर्ती
स्कूल लेक्चरर की भर्ती 10 विभिन्न विषयों के लिए होनी है। हिंदी विषय में सबसे ज्यादा 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद भरे जाएंगे। अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद भरे जाएंगे।