-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किए दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के परिणाम, जाने कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी (Inspector Legal Metrology) सहित दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी पोस्ट कोड 969 और लॉ ऑफिसर पोस्ट कोड 964 शामिल हैं। रिजल्ट (Result Out) निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने की है। रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी पोस्ट कोड 969 के तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए आयोग ने 28 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका आज यानी शुक्रवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी के पदों के लिए इन रोल नंबर 969000054, 969000084, 969000276, 969000332, 969000394, 969000437, 969000540, 969000637, 969000697, 969000713, 969000726 और 969000769 के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आज जारी किए रिजल्ट में 12 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 14 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया सब स्टेशन अटैडेट और इलेक्ट्रीशियन का रिजल्ट, जाने डिटेल
इसी तरह से आयोग ने लॉ ऑफिसर ग्रेड दो (Law Officer Grade II) पोस्ट कोड 964 की लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। बता दें कि लॉ ऑफिसर के तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 21 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आज जारी किए रिजल्ट में 9 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में रोलनंबर 964000167, 964000280, 964000282, 964000360, 964000362, 964000405, 964000527, 964000550 और 964000619 सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 24 नवंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=3 पर भी उपलब्ध है।