-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये रिजल्ट, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 845 के तहत जूनियर इंजीनियर (सुपरवाइजरी ट्रेनी सिविल) At S-O Level के 23 पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 23 फरवरी 2021 को आयोजित की थी। इस परीक्षा में 4053 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जबकि 1320 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। यह 23 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: PWD को मिले 124 सिविल जूनियर इंजीनियर, संशोधित परिणाम घोषित
यह जानकारी देते हुए आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि छंटनी परीक्षा में 76 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिनके दस्तावेजों की मूल्यांकन प्रक्रिया 13 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। ये प्रक्रिया आयोग के हमीरपुर स्थित मुख्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group