-
Advertisement
#HPSSC_Breaking: इन तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सांख्यिकी सहायक (Statistical Assistant) पोस्ट कोड 748, इलेक्ट्रीशियन (Electrician) पोस्ट कोड 754 और फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड 766 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 66 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम 20 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगा।
यह भी पढ़ें: #HPSSC ने 43 श्रेणियों में 2203 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का जारी किया Schedule,देखें
बता दें कि सांख्यिकी सहायक पोस्ट कोड 748 के 14 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 31 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हुई थी। 2095 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 44 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 754 के पांच पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाने हैं। इनके लिए 11 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1574 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 18 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant) पोस्ट कोड 766 की लिखित परीक्षा 1 नवंबर ली गई थी। 311 ने परीक्षा दी थी। इसमें चार आगामी प्रक्रिया के लिए सफल रहे हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।