-
Advertisement
HPSSC : जूनियर इंजीनियर परीक्षा में अभ्यर्थी को बिना सील के दिया प्रश्नपत्र, लगाए ये आरोप
नाहन। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा रविवार को आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड-826 (Junior Engineer (Civil) Post Code-826) की परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने उसे बिना सील लगा प्रश्नपत्र देने के आरोप लगाए हैं। अभ्यर्थी ने शक जाहिर किया है कि प्रश्नपत्र को लीक (Question paper leaked) किया गया है। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हिमाचल में रविवार को हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भरे जाने वाले जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड संख्या-826 की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों में किया गया। वहीं, सिरमौर (Sirmaur) के डॉ. वाईएस परमार डिग्री कॉलेज नाहन में भी इस परीक्षा का आयोजन हुआ।
यह भी पढ़ें: #HPSSC_Breaking: 22 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी-जाने
इसी परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि उसके प्रश्नपत्र में सील नहीं लगी हुई थी, बल्कि वह पहले से ही खुला हुआ था। युवक का नाम श्वेत पुंडीर है। युवक ने जब इस बारे में परीक्षा केंद्र (Examination Center) के इंचार्ज को बताया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया कि प्रश्नपत्र पहले से ही ऐसा आया हुआ है, इसलिए आप परीक्षा दें। युवक का कहना है कि वह अन्य प्रश्न पत्र की भी मांग नहीं कर सकता, क्योंकि प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका में पहले से ही अभ्यर्थी (Candidate) के रोल नंबर दिए जाते हैं। ऐसे में अगर वह दूसरे प्रश्नपत्र की मांग करता तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित (Disqualified) किया जाता। युवक ने आरोप लगाया है कि उन्हें शक है कि प्रश्नपत्र को लीक किया गया है। उनका कहना है कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group