-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/hpssc-11.jpg)
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन दो पोस्ट कोड का निकाला Result- जाने
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer Civil) पोस्ट कोड 765 और कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 761 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इनमें 19 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों की 15 नवंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 8 फरवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे होगी। बता दें कि जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड 765 के तीन पद नगर नियोजन विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए 1 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 1177 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।वहीं, कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) पोस्ट कोड 761 के तीन पद पंचायती राज विभाग में अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए भी 1 नवंबर को परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 844 अभ्यर्थी बैठे थे। दोनों पोस्ट कोड के रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: पेट्रोल पंप अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर