-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किए दो रिजल्ट, 15 लोगों को मिली नौकरी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Staff Selection Commission Hamirpur) ने आज दूध खरीद सहायक पोस्ट कोड 810 और आर्टिस्ट पोस्ट कोड 860 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इन दोनों पोस्ट कोड में 15 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन्हें भरने के लिए 9 दिसंबर 2020 और 3 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की थी। 488 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Hamirpur) ने दूध खरीद सहायक पोस्ट कोड 810 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है।
दूध खरीद सहायक का रिजल्ट यहां देखें…HPSSC Result
यह भी पढ़ें: HPPSC: नायब तहसीलदार सहित इन पोस्टों की प्रारंभिक परीक्षाओं के शेड्यूल जारी
हिमाचल मिल्कफेड में अनुबंध पर भरे जाएंगे नौ पद
हिमाचल मिल्कफेड (Himachal Milkfed) में इन 9 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए 18 जून 2020 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए 1991 आवेदन आए थे और 1593 आवेदन स्वीकार किए गए थे। 9 दिसंबर, 2020 को हुई लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 33 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 29 जनवरी को आयोजित की थी। आयोग ने आज रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है
यह भी पढ़ें:HPPSC: एचएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जाने कितने हुए सफल
आर्टिस्ट के भरे जाएंगे छह पद
आर्टिस्ट (Artist) पोस्ट कोड 860 का भी फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये 6 पद अनुबंध आधार पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department) में भरे गए हैं। इन पदों के लिए 3 फरवरी, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर 20 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 को आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज रिजल्ट निकाल दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
आर्टिस्ट का रिजल्ट यहां देखें….Artist Result
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…