-
Advertisement
Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट किया घोषित
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल (Senior Technician Electrical) पोस्ट कोड 769 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें अशोक कुमार 769000005 सफल घोषित हुए हैं। बता दें कि यह एक पद अनुबंध आधार पर मिल्कफेड में भरा गया है। इस पद को भरने के लिए 27 सितंबर को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चार को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 जनवरी को आयोजित की गई थी। आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें: JOA IT Post Code 817 के 958 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर लटकी तलवार-जाने कारण
वहीं, आयोग ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 ए, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर कॉरपेंट्री पोस्ट कोड 835, जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजरी ट्रेनी सिविल पोस्ट कोड 845, स्टोर कीपर पोस्ट कोड 878, सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो स्टोर पोस्ट कोड 879 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के बारे कोई आपत्ति है तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर या डाक द्वारा अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। ई मेल से भेजी आपत्तियों पर विचार नहीं होगा। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीव व प्रश्न संख्या जरूर लिखें। अस्थाई उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर देखी जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group