-
Advertisement
#HPSSC: आयोग ने जारी कीं इन तीन पोस्ट कोड की Answer Key
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट बायोलॉजी एंड सीरोलॉजी Laboratory Assistant Biology & Serology) पोस्ट कोड 875, इलेक्ट्रीशियन (टेक्नीशियन) पोस्ट कोड 869 और इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 876 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा 11 फरवरी यानी पिछले कल आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की आंसर की संबंधित आपत्तियां 19 फरवरी तक आयोग के कार्यालय में भेजीं जा सकती हैं। वहीं, इलेक्ट्रीशियन (टेक्नीशियन) (ELECTRICIAN TECHNICIAN) और इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा 10 फरवरी को हुई थी। इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी से संबंधित आपत्तियां 18 फरवरी तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह Final Result किया आउट
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर तथा अथवा डाक द्वारा आपत्तियां भेज सकते हैं। ई-मेल से भेजीं आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य लिखें। उत्तर कुंजी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर देखीं जा सकती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group