-
Advertisement
#HPSSC_Result: जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा का परिणाम घोषित; 214 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने पोस्ट कोड- 663 में 222 पदों के लिए ली गई जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा इस परीक्षा में भाग लेने वाले 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा जून 2018 में इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।
यह भी पढ़ें: HPU: यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र भी किए जाएंगे प्रमोट; EC की बैठक में हुआ निर्णय
इसके बाद 18 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा, जबकि अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ अभ्यार्थियों ने कोर्ट का रुख कर लिया था, जिसकी वजह से परीक्षा का परिणाम घोषित करने में देरी हुई। अब कोर्ट से फैसला आने के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने जेई इलेक्ट्रिकल के लिए 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया है। जबकि सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी, एससी स्वतंत्रता सेनानी, एसटी पूर्व सैनिक कोटे के कुल 8 पद रिक्त रह गए हैं।
सभी 214 उम्मीदवारों के नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें NOTIFICATION-663 02.09.2020
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page