-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/hptdc-chairman-rs-bali.jpg)
बाली ने लोकसभा चुनाव को कहा ना, बोले- विधायक रहकर सेवा करने का मन
वी. कुमार/ मंडी। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के अध्यक्ष आरएस बाली इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मैदान में नहीं उतरना चाहते। उन्होंने रविवार को मंडी के नाचन में कहा कि अभी मैं विधानसभा में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहता हूं। बाली (RS Bali) नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घरोट में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। बाली ने कहा कि जो उन्हें दायित्व मिला है, उसका वे पूरी तरह से निर्वहन करने और पार्टी हाईकमान के आदेशों के मुताबिक ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे विधानसभा (Himachal MLA) में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका कोई मन नहीं है।
समय मिलेगा तो अयोध्या जाऊंगा
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Temple Consecration) पर बाली ने कहा कि प्रभु श्री राम सबके हैं और जब भी उन्हें समय मिलेगा तो वे जरूर रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। इससे पहले बाली ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 150 के करीब जन समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।