-
Advertisement
HPU: बी.कॉम, बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित
शिमला। HPU ने बी.कॉम और बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित (Results Announced) कर दिया है। दोनों परीक्षाएं अप्रैल और मई माह में हुई थीं। अभी केवल परिणाम घोषित हुए हैं, मेरिट अलग से जारी होगी। बी.कॉम का रिजल्ट 90.50 फीसदी रहा है, वहीं बीएससी अंतिम वर्ष के घोषित नतीजों का पास प्रतिशत 64.88 फीसदी रहा है।
इन दोनों यूजी कोर्स के शेष बचे छात्र-छात्राओं के परिणाम को भी जल्द तैयार कर जारी कर दिया जाएगा। उसके अनुसार ही इन दोनों बीएससी और बी कॉम के अंतिम वर्ष की मेरिट तैयार कर जल्द जारी कर दी जाएगी। घोषित परीक्षा परिणाम को विद्यार्थी अपने लॉगइन आईडी से देख सकते हैं और अपनी अंक तालिकाओं को डाउनलोड कर सकते हैं। अभी HPU और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी (Mandi) को पूरे परिणाम के आने का इंतजार करना ही पड़ेगा। इसके अलावा अभी बीए अंतिम वर्ष का परिणाम आने का भी इंतजार है। दोनों विश्वविद्यालय पूरा परिणाम आने तक पीजी की काउंसलिंग का न तो शेड्यूल तय कर पाएंगे और नहीं काउंसलिंग शुरू कर पाएंगे।
यह भी पढ़े:HPU Shimla: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, अगले सप्ताह मेरिट लिस्ट