-
Advertisement
HPU: जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं UG Final के रिजल्ट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) इस बार UG Final के रिजल्ट्स 30 जून तक घोषित कर सकता है। विवि ने अंतिम वर्ष के करीब 50 हजार विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। पूरी उम्मीद की जा रही है कि विवि जुलाई के पहले सप्ताह में अंतिम वर्ष के तीनों संकायों का परिणाम घोषित कर देगा। पीजी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया को समय से पूरा करने और छात्र छात्राओं की परेशानी कम करने के लिए यह टारगेट रखा गया है।
जुलाई में ही पूरे हो सकते हैं पीजी के दाखिले
यदि सब-कुछ ठीक रहा तो एचपीयू 10 जुलाई से ही पीजी कोर्स (PG Course) की काउंसलिंग शुरू कर एक माह में पीजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर देगा। स्नातक अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। द्वितीय वर्ष का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है। विवि की स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 26 जून तक समाप्त हो जाएगी। जैसे ही यूजी अंतिम वर्ष का परिणाम आएगा, उसके साथ ही एक सप्ताह का समय देकर पीजी कोर्स की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा ताकि समय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो और नए बैच की कक्षाएं हों। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विवि मंडी (Sardar Patel University Mandi) को पीजी कोर्स की काउंसलिंग का शेड्यूल और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार रहेगा, तभी दोनों विवि में काउंसलिंग शुरू हो सकेगी। एचपीयू ही दोनों विवि के लिए पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।
यह भी पढ़े:HPPSC : जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर का लंबित परिणाम घोषित