-
Advertisement
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चेस में HPU ने जीता ब्रॉन्ज, नेशनल खेलेंगी मंडी की 2 स्टूडेंट्स
वी. कुमार/मंडी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की शतरंज टीम (Chess Team) ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता (Inter University Tournament ) में सेकंड रनर अप ट्रॉफी के साथ ब्रॉन्ज जीता है।इसी टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाली मंडी (Mandi) की दो छात्राओं का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चेस के लिए हुआ है। महाविद्यालय की शतरंज खिलाड़ी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमाक्षी और बीएससी सेकंड ईयर की गुंजन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चेस प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी।
गुजरात में होगा इंटर जोनल टूर्नामेंट
ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी महिला वर्ग की शतरंज चैंपियनशिप मारवाड़ी यूनिवर्सिटी गुजरात (Gujarat) में 21 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगी। मीडिया समन्वयक डॉ. चमन ने कहा- नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (Jhansi) में किया गया था। चैंपियनशिप में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की छात्रा गुंजन (कप्तान), हिमाक्षी, महाराजा लक्ष्मण सेन कॉलेज सुंदर नगर की चंद्रिका, हमीरपुर कॉलेज की आइना, डीएवी कॉलेज कांगड़ा की आस्था, अंब कॉलेज की दिव्या हिमाचल की शतरंज टीम में शामिल रहीं।