-
Advertisement
एचआरटीसी की बस अंबाला में हुई हादसे का शिकार, मनाली से जा रही थी दिल्ली
HRTC bus accident: एचआरटीसी ( HRTC)की मनाली से दिल्ली ( Manali to Delhi) जा रही एक बस दिल्ली-चंडीगढ़ एनएच ( Delhi-Chandigarh NH)पर हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा देर रात हरियाणा के अंबाला (Ambala) में हुआ है। एचआरटीसी की बस ( हिमसुता) को किसी दूसरे वाहन ने टक्कर मारी और बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान लोगों ने बस में से सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में 31सवारियां थीं, हालांकि इस हादसे में वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः कोटखाई में अंगीठी से लगी मकान में आग, एक व्यक्ति भी झुलसा
जानकारी के अनुसार मनाली से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की बस को देर रात ढाई बजे अंबाला के बलदेव नगर में अन्य बस ने साइड मारी। इसके बाद एचआरटीसी की बस बेकाबू हो कर सड़क की साइड में पलट गई। एनएच पर चलते वाहन हादसे के देखरकर रुक गए और अन्होंने तुरंत बस में सवार सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। बस कंडक्टर मदन लाल के अनुसार यह बस मनाली से दिल्ली जा रही थी और किसी अज्ञात बस ने उनकी बस को साइड मारी, जिसकी वजह से बस पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।