-
Advertisement
बर्फ पर फिसलने के बाद सड़क पर पलटी एचआरटीसी, 12 हुए घायल
रिकांगपिओ। हिमाचल में बिगड़े मौसम के बीच किन्नौर में आज सुबह बड़ा हादसा (Accident) होने से टल गया। नाको के समीप एचआरटीसी की बस( HRTC Bus) बर्फ पर फिसलने के बाद सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार ड्राइवर व कंडक्टर(Driver and conductor) सहित 12 यात्रियों को हल्की चोटे ( Injured)आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सुबह करीब साढ़े 8 बजे एचआरटीसी की बस( एचपी-25A5384) समदो से रिकांगपियो (Recangpio)जा रही थी। इस दौरान बस नाको में बर्फ पर स्किड हो गई और सड़क पर पलट गई। यदि बस सड़क से बाहर खाई में गिरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता हो सकता था। बस के पलटते ही मौके पर कुछ देर के लिए चीख-पुकार मची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और रिकांगपियो अस्पताल ले गए।