-
Advertisement
फर्जी टिकट देकर 4500 की हेराफेरी करने वाला HRTC कंडक्टर सस्पेंड
संजू/शिमला। सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए HRTC ने फर्जी टिकट देकर हेराफेरी करने वाले आरोपी कंडक्टर (Conductor) को सस्पेंड कर दिया है। कंडक्टर को नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हेराफेरी के आरोपों के चलते सस्पेंड (Suspend) किया गया है।
यह था पूरा मामला…..
बता दें कि बीते दिनों अंबाला से बद्दी आ रही परिवहन निगम की बस में कंडक्टर ने 4500 रुपए की हेरा फेरी की। कंडक्टर ने बड़ी मुश्तैदी से निगम की टिकट काटने वाली मशीन से छेड़छाड़ की। इसके बाद मशीन से टिकट की जगह खाली पर्चियां निकलने लगी। कंडक्टर ने इन पर्चियों में ही हाथ से टिकट की रकम दर्शा फर्जी टिकट बना दिए। मशीन खराब होने के नाम पर कंडक्टर ने यह पूरा खेल रचा। HRTC की फ्लाइंग स्क्वायड ने निरीक्षण के दौरान जब कंडक्टर को पकड़ा तो टिकटों का हिसाब नहीं दिखा पाया।
कंडक्टर ने जानबूझ कर की गड़बड़ी
उडऩ दस्ते की रिपोर्ट पर निगम प्रबंधन ने मामले की जांच का जिम्मा तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि कंडक्टर ने जानबूझ कर यह गड़बड़ी की है। परिवहन निगम के परवाणू डिपो ने संबंधित कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया और व्यक्तिगत सुनवाई का भी मौका दिया, लेकिन परिचालक की ओर से दी गई दलीलें तथ्यहीन और आधार रहित पाई गईं। क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणू ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित कंडक्टर को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया।