-
Advertisement
HRTC के कंडक्टरों की चेतावनी: वेतन विसंगति दूर करें, वरना हड़ताल
मंडी। एचआरटीसी (HRTC) के कंडक्टरों ने 2006 से चली आ रही वेतन विसंगति (Salary Issue) का कोई समाधान नहीं निकलने से नाराज होकर सोमवार को होने वाली BOD की बैठक में मसले का समाधान करने की चेतावनी दी है। साथ ही यह भी चेताया है कि अगर कोई समाधान नहीं निकाला तो फिर कंडक्टर हड़ताल (Strike) पर चले जाएंगे।
मंडी के पंचायत भवन में रविवार को हुई कंडक्टर यूनियन (Conductor Union) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान किशन चंद ने कहा कि कंडक्टर अपनी इस मांग को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम से मिले थे। डिप्टी सीएम के पास ही परिवहन विभाग भी है। उन्होंने सर्विस कमेटी को 7 जून से पहले बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने के आदेश जारी किए थे। आज 18 जून तक कोई बैठक नहीं हो पाई है, जिससे कंडक्टरों में भारी रोष है।
किशन चंद ने कहा कि सोमवार की BOD की बैठक में वेतन विसंगति का मामला नहीं सुलझता है तो फिर कंडक्टर हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी। बैठक में कंडक्टर यूनियन के महासचिव यशवंत ठाकुर, कंडक्टर यूनियन के प्रधान ललित कुमार, सचिव केशव ठाकुर, वरिष्ठ प्रधान रूपलाल नेगी और यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े:हिमाचल का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग बना पेपरलैस