-
Advertisement
पीएम मोदी की रैलियों के लगी बसों का एचआरटीसी ने मांगा 14 करोड़ रुपए किराया
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Himachal Pradesh) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बहुत सक्रिय दिखे। उन्होंने बार-बार हिमाचल के चक्कर भी काटे। बीजेपी ने जनता को रिझाने का प्रयास किया और तारीफों के पुल भी बांध दिए। मगर पीएम की रैलियों के लिए एचआरटीसी की बसें भी लगाई गईं। इन बसों (Buses) में लोग भले ही कितने गए कितने नहीं मगर अब एचारटीसी ने इसके लिए 14 करोड़ की पेमेंट मांगी है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी पेमेंट सरकार पर बकाया है। बीजेपी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां करवाई थीं। इनमें से पांच अक्टूबर को एक रैली बिलासपुर और 13 अक्टूबर को दो रैलियां ऊना और चंबा में करवाई गईं थीं।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में पुलिस का एक्शनः निजी स्कूल में मारा छापा, फंड के दुरुपयोग का मामला
वहीं बिलासपुर (Bilaspur) रैली के लिए एचआरटीसी (HRTC) की ओर से 1597 लगाई गई थीं। इसी तरह से ऊना रैली के लिए 422 बसें भेजी थीं। वहीं चंबा के लिए 702 बसें भेजी थीं। ये रैलियां आचार संहिता से पहले हुई थीं और इन तीन रैलियों के लिए 2728 बसें भेजी गई थीं।
वहीं एचआरटीसी प्रबंधन ने यह नोटिस प्रशासन को भेजा है। वहीं बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए लगाई बसों का किराया 14 करोड़ से भी ज्यादा बना है। इसमें केवल बिलासपुर के गई बसों 1597 बसों का किराया 7,13,10,953 करोड़ बना। फिर इसी तरह से ऊना गई 422 बसों का किराया 1,95,58,261 करोड़ बना। उधर चंबा के लिए गई 709 बसों का किराया 5ए79ए27ए138 करोड़ बना है। कुल मिलाकर 14,87,96, 352 करोड़ किराया बना है।