- Advertisement -
मंडी/नाहन। हिमाचल का महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के दावे उस वक्त हवा हो गए जब एचआरटीसी (HRTC) चालक एक महिला को रात के अंधेरे में उसके स्टॉप पर न उतारकर करीब एक किलोमीटर दूर जाकर उतारा। यही नहीं चालक ने महिला से बदतमीजी भी की। मामला सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) तक भी पहुंच गया है। सीएम ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए चालक को चार्जशीट कर दिया गया है।
महिला कमलेश परी वर्मा कुल्लू जिला मुख्यालय में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं। बता दें कि महिला मंडी से देहरादून जा रही एचआरटीसी नाहन डिपो के बस में रविवार रात साढ़े दस बजे मंडी से सुंदरनगर के लिए बैठी थीं। सुंदरनगर में अपने घर के लिए रवाना हुई थीं। कमलेश परी वर्मा ने बताया कि बार-बार आग्रह पर भी उसे निश्चित जगह पर उतारने की बजाय चालक ने एक किलोमीटर दूर जाकर बस रोकी और बदतमीजी करते हुए बस से उतारा। मामले में हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने संलिप्त परिवहन निगम के चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंडी, सुंदरनगर, बल्ह व अन्य प्रेस क्लबों ने भी इस वाक्या की कड़ी निंदा की है। नाहन के आरएम रशीद शेख का कहना है कि चालक को चार्जशीट कर दिया गया है।
- Advertisement -