-
Advertisement
बेखौफ HRTC चालकः चलती बस में फेसबुक लाइव
धर्मशाला। वर्तमान में फेसबुक पर लाइव होने का क्रेज हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है। फेसबुक पर मानो लाइव होने की होड़ मची रहती है। कई लोग तो अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला चंबा-भरमौर-होली रोड़ पर सामने आया है। यहां पर एचआरटीसी का चालक चलती बस में फेसबुक पर लाइव हो गया। तंग सड़क और नीचे बहती रावी का भी खौफ चालक में नहीं दिखा। बता दें कि बैजनाथ आदि क्षेत्रों में फंसे जनजातीय इलाकों भरमौर और होली के लोगों को छोड़ने के लिए तीन दिन पहले बैजनाथ डिपो से बसें रवाना हुई थीं। आज बसें वापस आ रही थीं। लोगों को छोड़ने गई एक बस का चालक खतरनाक रोड़ पर चलती बस में फेसबुक लाइव हो गया।
