-
Advertisement
मनमानीः ब्रेकडाऊन का बहाना बना सवारियां उतारी और चलता बना चालक
HRTC Bus: एचआरटीसी की बसों ( HRTC Bus) की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं, ग्रामीण इलाकों की ओर जाने वाली बसें कहीं पर भी खड़ी हो जाती है। पर यहां मामला एचआरटीसी के स्टाफ की मनमानी की है। जिला सोलन के तहत धर्मपुर परिवहन डिपो (Dharampur Transport Depot)की एक बस धर्मपुर तड़ा वाया रखेड़ा लोकल रूट पर चलती है। गत दिवस बस रवाना होने से पहले तो बुकिंग काऊंटर (Booking Counter)वाले आनाकानी करते रहे।
इस बस में गंत्रैलू, रौह, कुसरी, सपड़ी, रखेड़ा, ठपलेहड़ा, नरेढ़ा, सीरम, तड़ा, भुरका, मंगैनका व ठांबा आदि स्थानों के लिए लोग आते- जाते हैं। सवारियां ज्यादा थी तो जाहिर है बस भी खचाखच भर गई। इसके बाद बस ( Bus)जब एक किलोमीटर दूर मघोघरी मोड़ पहुंची तो चालक ने बस के ब्रेकडाऊन होने की बात की। इसके बाद उसने सवारियों (Passengers)को उतारा और बस वापस मोड़ दी और चलता बना। इसके बाद कोई दूसरी बस भी नहीं उपलब्ध करवाई गई , ऐसे में मरीजों, विद्यार्थियों और छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाओं को 5 से 7 किलोमीटर का सफर पैदल करना पड़ा।ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं चालक ने बस अड्डा प्रबंधन को भी बस के बारे में सूचित नहीं किया।
-नरेंद्र ठाकुर