-
Advertisement
एचआरटीसी पेंशन भोगियों को डीए.एरियर अभी नहीं, निगम की वित्तीय हालत का रोना रो गए परिवहन मंत्री
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज 5वां दिन है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सदन में हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के अंतर्गत पेंशन भोगियों (Pensioners) की शेष अदायगी और डीए व एरियर भुगतान का मामला उठाया और पूछा कि कब तक सरकार इनको शेष अदायगी दे देगी। क्योंकि परिवहन के पेंशन भोगी सेवानिवृत्त होने के बाद वितीय लाभों के लिए सड़कों पर है जो कि बेहद शर्मनाक है। जवाब में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) ने बताया कि वर्तमान में निगम में कुल 6578 पेंशन और फैमिली पेंशन भोगी। पेंशनरों की 204 करोड़ की अदायगी शेष है। कोविड-19 के कारण परिवहन निगम (HRTC) की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है जिस कारण मासिक वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए निगम सरकार पर निर्भर है । फिलहाल खराब वित्तीय स्थिति के मद्देनजर डीए और एरियर (DA-Arrears) का भुगतान करना संभव नहीं है। वित्तीय स्थिति ठीक होने पर लंबित भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…