-
Advertisement
आज रात बंद होगी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवाएं ! भड़की ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा आज रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएगी। एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनका नाइट ओवर टाइम का भुगतान समय पर नहीं किया को वे 15 मई से रात की बसों में अपने सेवाएं नहीं देंगे। चालकों व परिचालकों का 38 महीनों का नाइट ओवर टाइम अभी पेंडिंग है। जिसके बाद यूनियन रात्रि बस सेवा को ठप्प करने जा रही है। यूनियन की अभी तक डिप्टी सीएम के साथ बैठक नहीं हुई है।
एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार ने ना उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और ना ही कोई मांग मानी है। इसलिए पंद्रह मई को रात्रि बारह बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी। इससे एचआरटीसी के 2500 के करीब रूट प्रभावित होंगे। एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनो के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने समेत उनकी कई मांगे है जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है।
हमीरपुर में की नारेबाजी
एचआरटीसी के समस्त कर्मचारियों ने हमीरपुर बस स्टैंड पर रविवार को गेट मीटिंग की। इस मीटिंग में चालक संगठन के प्रदेश मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर व मंडलीय सचिव मनमोहन कुमार, हमीरपुर डिपो के प्रधान पवन कुमार व हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के राज्य उपाध्यक्ष मस्तराम की अध्यक्षता में निगम के चालकों व परिचालकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कर्मचारियों ने मांग की है कि उनके पैंडिग पड़े रात्रि भत्ता का भुगतान किया जाए साथ ही रात्रि सेवा में जाने के लिए एडवांस राशि का भुगतान किया जाए।इतना ही नहीं परिवहन कर्मियों की सैलरी को हर माह एक तारीख को दिया जाए और रूके हुए 2012 के 4-9-14 के एरियर को अति शीघ्र दिया जाए । कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर रविवार शाम तक उनकी वार्ता परिवहन मंत्री से नहीं होती है, तो निगम के समस्त कर्मचारी 15 तारीख से रात्रि बस सेवा में डयूटी नहीं देंगे और अगर डयूटी देंगे, तो एंडवास लेकर ही रात्रि सेवा में डयूटी दी जाएगी।
यह भी पढ़े:कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित होंगे तीन नए ट्रैफिक-कम- टूरिस्ट-पुलिस स्टेशन