-
Advertisement
HRTC पेंशनर्ज की चेतावनी: चुनावों से पूर्व भत्ते जारी नहीं होने पर करेंगे तीसरे विकल्प का चुनाव
मंडी। एचआरटीसी पेंशनर्ज (HRTC Pensioners) कल्याण संगठन ने प्रदेश की जयराम सरकार से 2022 के विधानसभा चुनावों से पूर्व पंजाब पे स्केल के आधार पर पेंशनरों को भत्ते देने की मांग उठाई है। ऐसा ना करने की सूरत में एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन ने प्रदेश सरकार को आगामी चुनावों में तीसरे विकल्प को चुनने की चेतावनी दे दी है।
यह भी पढ़ें:HRTC BOD Meeting: अनुबंध पर लाए जाएंगे पीसमील वर्कर, नियमित होंगे चालक-परिचालक
मंगलवार को एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन (HRTC Pensioners Welfare Organization) की बैठक संगठन के अध्यक्ष बृज लाल धीमान की अध्यक्षता में मंडी में आयोजित हुई। बैठक में जहां पेंशनरों की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति भी तैयार की गई। कल्याण संगठन का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी सरकार उनकी नहीं सुन रही है। पेंशनर्ज कल्याण संगठन के अध्यक्ष बृजलाल धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार (Himachal Govt) ने पंजाब पे स्केल के आधार पर कर्मचारियों और पेंशनरों को भत्ते देने का ऐलान किया है। यदि विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश सरकार उनके भत्तों को जारी नहीं करती है तो चुनावों में प्रदेश सरकार को पेंशनर्ज का विरोध झेलना पड़ेगा। वहीं उन्होंने इस मौके पर CM जयराम ठाकुर द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों को चुनाव लड़ने के बयान की भी निंदा की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page