-
Advertisement
HRTC पेंशनरों का आरोप, अगस्त की पेंशन अब तक नहीं मिली, नारेबाजी कर जगाई सरकार
मंडी। हिमाचल में एचआरटीसी के रिटायर हुए कर्मचारियों को अगस्त माह की पेंशन (Pension) अभी तक नहीं मिली है। जिसके चलते इन पेंशनरों में विभाग के प्रति भारी रोष है। बुधवार को मंडी (Mandi) में एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने एक विशाल रैली का आयोजन किया। जिसके बाद एक 13 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भेजा। इस आक्रोश रैली में सैंकड़ों की तादाद में प्रदेश के अधिकतर जिलों से आए एचआरटीसी पेंशनधारकों ने भाग लिया। एचआरटीसी (HRTC) के पेंशनधारकों ने मंडी शहर में बस स्टैंड से स्कूल बाजार, चौहाट्टा से सेरी मंच तक विशाल आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान पेंशनधारकों ने अपनी मांगों को लेकर व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Protest) भी की।
यह भी पढ़ें:लंबित वित्तीय लाभ नहीं मिलने पर HRTC कर्मचारियों का हल्ला बोल
पेंशनधारकों की रैली सेरी चानणी में संपन्न हुई जहां पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने आए हुए पेंशनधारकों को संबोधित किया। इसके उपरांत एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भी भेजा। इस मौके पर एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन (HRTC Pensioners Welfare Organization) हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार ने मानों एचआरटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों को परेशान करने का मन बना रखा है तभी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ही लोन पर चल रही है तो प्रदेश के लाखों एचआरटीसी पेंशनरों के लिए सरकार कोई प्रावधान करे। उन्होंने कहा कि मंडी में किया गया यह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन मात्र सरकार को चेतावनी देना है और यदि इसके बाद भी पेंशन समय पर देने का प्रावधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता के बीच जा कर प्रदेश की नाकामी की बताया जाएगा और सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…