-
Advertisement
Checking: HRTC की स्पेशल टीम ने कंडक्टर को टांका लगाते पकड़ा, हुआ सस्पेंड
अशोक राणा/हमीरपुर। HRTC डिपो हमीरपुर की स्पेशल टीम (Special Team Of HRTC Depot Hamirpur) ने मंगलवार को एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) को टांका लगाते रंगे हाथ दबोचा है। निगम की टीम ने सुजानपुर से टौणीदेवी जा रही बस को पौहंच में रूटीन चैकिंग (Routine Checking) के लिए रोका था। चेकिंग के दौरान बस में 6 यात्री बिना टिकट के सफर कर रहे थे। ऐसे में कंडक्टर को 144 रुपए का टांका लगाते पकड़ा गया है।
HRTC ने संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है। HRTC बसों में निगम की स्पेशल टीम का चैकिंग अभियान लगातार जारी है, ताकि टांका मार कंडक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। इस मामले पर HRTC हमीरपुर के डीडीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि निगम की स्पेशल टीम ने एक कंडक्टर को रंगे हाथ टांका लगाते पकड़ा है। संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।