-
Advertisement
इस नवरात्र मां चिंतपूर्णी और ज्वालाजी के करें प्रथम दर्शन, धर्मशाला से मिलेगी बस
धर्मशाला। अगर आप इस नवरात्र (Navratra) के पावन अवसर पर मां चिंतपूर्णी और ज्वालाजी के प्रथम दर्शन करना चाहते हैं तो धर्मशाला से प्रथम दर्शन के लिए HRTC की सीधी बस सेवा (Direct Bus Service) मिलेगी। इस एयरकंडीशंड बस सेवा 21 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले आओ, पहले पाओ की शर्त पर बस के टिकट मिलेंगे और किराया प्रति यात्री 400 रुपए होगा।
HRTC के मंडल प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खु और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद यह बस शुरू की जा रही है। इसका रूट धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा। नवरात्रों में मां चिंतपूर्णी और मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन और काउंटर दोनों तरह से बुकिंग करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े:टैम्पो ट्रैवलर पर टैक्स को लेकर झुकी सरकार, बॉर्डर सील करने का ऐलान वापस
यह है बस का टाइम टेबल
- प्रथम दर्शन बस धर्मशाला से सुबह 08.00 बजे चलेगी और 10.30 बजे चिंतपूर्णी पहुचेंगी। इसके बाद 2 घण्टे मंदिर में दर्शन के लिए रूकेगी। सुगम दर्शन के लिए 220 रुपए लगेंगे।
- बस चिंतपूर्णी से 12.30 बजे चलेगी तथा 02.00 बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी। वहां भी बस दो घंटे रुकेगी।
- शाम 4 बजे बस ज्वालाजी से धर्मशाला की ओर रवाना होगी और शाम 5.30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
श्रद्धालु सीट बुंकिग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाईन HRTC की वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel