-
Advertisement
तैयार हो जाएं दुनिया के इस सबसे खूबसूरत रूट पर सफर के लिए
शिमला। हिमाचल राज्य परिवहन निगम (HRTC) की दिल्ली-लेह बस सेवा के बाद अब पर्यटन विकास निगम मनाली से लेह (Manali-Leh Bus Service) के बीच भी डीलक्स बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस रूट को दुनिया के सबसे खूबसूरत रूट (Most Beautiful Route) के रूप में जाना जाता है, जहां रास्ते में बर्फीली चोटियों के साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे बेहतरीन नजारे भी देखने को मिलते हैं।
पर्यटन निगम की डीलक्स बस 1 जुलाई से लेह के लिए रवाना होगी। पूरा सफर 14 घंटे का होगा और सबसे अच्छी बात यह है कि बस हिमाचल प्रदेश के ऊंचे, पर्वतीय इलाकों के दर्शनीय स्थलों पर रुकते हुए जाएगी। इस डीलक्स बस का किराया 1800 रुपये प्रति यात्री रहेगा। पर्यटक इस सफर में पर्यटन स्थलों की सैर और बर्फ के बीच मस्ती भी कर सकेंगे। यह बस बारालाचा, तंगलांगला, दारचा, सूरज ताल और दीपक ताल जैसे पर्यटन स्थलों में रुकेगी।
एक दिन छोड़कर चलेगी
एक दिन छोड़कर चलने वाली यह बस मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा, तंगलांगला, सूरज ताल, दीपक ताल आदि पर्यटन स्थलों में रुककर पर्यटकों को बर्फीली वादियों की सैर भी करवाएगी। मनाली से यह बस सुबह पांच बजे लेह के लिए रवाना होगी। शाम को सात बजे पर्यटकों को यह बस लेह पहुंचाएगी। बस का किराया 1800 रुपये प्रति सीट रहेगा।