-
Advertisement
HRTC// Workshop //Hamirpur
एचआरटीसी हमीरपुर वर्कशॉप में जल्द ही इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन बनेगा इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बसों को चार्ज करने में सुविधा मिलेगी । इलेक्ट्रिक चार्ज दो प्रकार के आते हैं एक सामान्य चार्जर जो वाहन को धीमी गति में चार्ज करता है । दूसरा डीसी फास्ट चार्जर जो वाहन को तेजी से चार्ज करने में मदद करता है । इन तीनों प्रोजेक्ट कार्यों पर 84 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन तीनों प्रोजेक्टों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा । वर्कशॉप के साथ में प्रबंधन को प्रथम मंजिल पर कैंटीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे वहां एचआरटीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को भोजन करने की सुविधा मिलेगी। हमीरपुर के डीडीएम विवेक पाल ने कहा कि एचआरटीसी वर्कशॉप के पास इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य पर कुल 84 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।