-
Advertisement
HRTC का टारगेट, प्रदेशभर में मई के अंत में कैशलेस होंगी सभी बसें
Cashless System: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एचआरटीसी मई माह के अंत तक अपने सभी 31 यूनिट को प्रदेश में कैशलेस (Cashless) कर लेगा। पहले चरण में शिमला लोकल बसों को कैशलेस कर दिया गया है और वॉल्वो बसों को भी कैशलेस कर दिया गया है। दूसरे चरण में नाहन, सोलन, पालमपुर, सुंदरनगर, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, धर्मशाला, (Dharamshala) सरकाघाट, ऊना, बैजनाथ, धर्मपुर यूनिट को 30 अप्रैल तक कैशलेस बनाने का टारगेट है जबकि अन्य यूनिट को 31 मई तक कैशलेस कर दिया जाएगा। इसके बाद एनसीएमसी कार्ड को भी शुरू करने का प्लान एचआरटीसी ने बना दिया है।
हिमाचल प्रदेश में यात्रा का मुख्य साधन HRTC
आपको बता दें कि HRTC हिमाचल प्रदेश में यात्रा का मुख्य साधन है। इस वर्ष एचआरटीसी (HRTC) अपने सफर के 50 वर्ष पूरे कर रहा है जिसके उपलक्ष्य पर एचआरटीसी का स्वर्ण जयंती मना रहा है। 50 वर्षों के यादगार और संघर्षशील यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) शिमला एमडी कार्यालय (Shimla MD Office) में बस संग्रहालय बनाने जा रहा है जिसमें अब तक के बसों के मॉडल, पुरानी टिकटें, बसों की पुरानी तस्वीरें और कलपुर्जे संजोए जाएंगे जो स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
6 तरह की बसों के मॉडल तैयार
रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) ने बताया कि निगम एचआरटीसी बसों की वीडियो और फोटो स्पर्धा आयोजित कर चुका है। इसी कड़ी में अब एचआरटीसी बस संग्रहालय बनाने जा रहा है जिसमें 1974 से 2024 तक निगम के बेड़े में शामिल हुई हर प्रकार की बसों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। निगम ने बसों के मॉडल बनाने शुरू कर दिए हैं। 6 तरह की बसों के मॉडल तैयार हो चुके हैं। अन्य पर काम जारी है। बस संग्रहालय में प्रदेश में बस सेवा की शुरुआत से लेकर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन तक के सफर के मॉडल को दिखाया जाएगा।