-
Advertisement
आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल, हाथापाई भी हुई
J&K vidhansabha Ruckus: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J&K vidhansabha) में आज फिर भारी बवाल हुआ है। आर्टिकल 370 की बहाली की मांग करने वाला बैनर विधानसभा में दिखाने पर विपक्ष बीजेपी के विधायक (BJP MLA) उग्र हो गए। यह बैनर इंजीनियर राशिद के भाई और आवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख (MLA Khurshid Ahmed Sheikh)लेकर आए थे। शेख इस बैनर को विधानसभा में दिखाने लगे। इसके बाद सदन में हंगामा और सत्ता एवं विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस एवं नोक-झोंक शुरू हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि नौबत एक दूसरे के खींचने-धकेलने और मारपीट तक आ गई। हंगामा बढ़ता देख मार्शल्स (Marshals) बीच बचाव करने आए।
बीजेपी नेता रविंद्र रैना (BJP leader Ravindra Raina)ने इसे देश के खिलाफ साजिश बताया। रैना ने आगाह किया कि अनुच्छेद 370 की मांग पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस यदि आगे बढ़े तो वे विधानसभा के अंदार और बाहर उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है।