-
Advertisement
किरतपुर-मनाली फोरलेन कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, NHAI व ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा
सुंदरनगर। मंडी जिला में किरतपुर-मनाली निर्माणाधीन फोरलेन का कार्य लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। फोरलेन कार्य के कारण मंडी जिला के नौलखा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की पेयजल आपूर्ति पिछले 2 दिनों से ठप पड़ी हुई है। आलम यह है स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने के लिए मजबूर हो गए हैं। मामले में मंडी (Mandi) जिला के नौलखा में फोरलेन कार्य ( Four Lane work )के दौरान सड़क की कटिंग को लगी मशीन के कारण मुख्य पानी की पाइप लाइन टूट जाने के कारण लोगों में भारी रोष पनप गया। इस कारण लोग एनएचएआई (NHAI) व कार्य में लगे ठेकेदार के खिलाफ आग बबूला हो गए और प्रबंधन के खिलाफ खूब हल्ला बोला।
यह भी पढ़ें: #BJP मीडिया प्रभारी बोले- 868.58 करोड़ रुपये के निवेश से 2,598 लोगों को मिलेगा रोजगार
इस मौके पर हालात बेकाबू होने के कारण आनन-फानन में फोरलेन कंपनी के ठेकेदार, नायब तहसीलदार, एनएचएआई के अधिकारी व बीएसएल कॉलोनी पुलिस के जवान पहुंच गए और लोगों के आक्रोश को शांत करवाया। वहीं, लोगों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान द्वारा हालात का जायजा लिया और कंपनी के नुमाइंदों से पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की। प्रभावित क्षेत्र नौलखा के निवासी प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में नौलखा से डडौर तक फोरलेन कार्य चला हुआ है। इस कारण क्षेत्र की मुख्य पेयजल पाइपलाइन टूट गई हैं और शिकायत करने पर कंपनी द्वारा धमकी दी जाती है। उन्होंने प्रशासन से फोरलेन कार्य से पहले लोगों की पानी व विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की लोगों से अपील अपने स्तर पर करें पानी की व्यवस्था
किरतपुर-मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा ने कहा कि नौलखा से डडौर तक बन रहे फोरलेन निर्माण कार्य के चलते मशीनरी से पेयजल की कुछ पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इन पाइपलाइनों को ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि मौके पर फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है और इस कारण कई जगह मशीनरी से नुकसान होने का भी अंदेशा है। इसके चलते उन्होंने ग्रामीणों से कुछ समय के लिए अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था करने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…