-
Advertisement

पत्नी के मायके जाने से था परेशान, गुस्साए पति ने अंगुली से निकाल दी दाहिनी आंख
छत्तीसगढ़। पत्नी के बार-बार मायके जाने से पति को इतनी खीझ चढ़ी कि उसने पहले तो पत्नी से जमकर मारपीट की और फिर अंगुली डालकर उसकी एक आंख ही निकाल दी (take out the eye) । इतना ही नहीं उसने बाद में आंख को हंसिये से काट कर आग में डाल दिया। यह घटना सरगुज जिले के उदयपुर थाना (Udaipur police station) क्षेत्र में सामने आई है। इस घटना की सूचना पीड़िता की सास और देवर ने थाने में दी। पत्नी बार-बार मायके जाने की बात कहती थी। इसी गुस्से में पति ने उसे अधमरा होने तक पीटा।
ये भी पढ़ें-Video: महिला कॉन्स्टेबल ने मंत्री के बेटे को सिखाया कानून का सबक; फिर दे दिया इस्तीफा
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वारदात वाले दिन महिला का पति केशगवां वासी देवप्रसाद (Devprasad) नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी मानमति (Manmati) से झगड़ा करने लगा कि वह आखिर बार-बार मायके क्यों जाती है। उनके बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पहले तो उसने पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया फिर उसके बाद अंगुली डालकर उसकी दाहिनी आंख ही निकाल दी। उसका गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ और उसने हंसिये से आंख को काट कर आग में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की सास और देवर ने 112 पर डायल कर सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की तलाश (search for accused) कर रही है। घरवालों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और वह अकसर पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता रहता है।