-
Advertisement
हिमाचल: पति-पत्नी में हुई कहासुनी, दोनों ने एक साथ उठा लिया खौफनाक कदम
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला (Kangra District) में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या करने से पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दोनों ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मामला बैजनाथ पुलिस थाना के तहत सामने आया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:सुजानपुर में पहाड़ी से गिर कर युवक की गई जान
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बैजनाथ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीती रात को उन्हें सूचना मिली थी कि एक दंपति (couple) ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर पुलिस को 4 पैकेट सल्फास (Sulfas) के मिले। जहरीला पदार्थ खाने वाले दंपति को पहले बैजनाथ अस्पताल लाया गया, जहां 48 महिला वर्षीय ने दम तोड़ दिया। वहीं उसके 55 वर्षीय पति को चिकित्सकों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (Tanda) रेफर कर दिया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। टांडा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आज यानी मंगलवार को दोनों शव (Dead Body) पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मिस्त्री का काम करता था। प्राथमिक जानकारी में पता चला कि दोनों में पहले किसी बात को लेकर बहसबाजी और झगड़ा हुआ, जिसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पहाड़ी से गिरी महिला को मिली दर्दनाक मौत
संगडाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगडाह में एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। हादसा भवाई गांव में हुआ। यहां कमलेश ;32द्ध पत्नी राजेश कुमार की पहाड़ी से गिरने पर दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला अपने एक बच्चे के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। अचानक उसका पैर फिसला और वह पहाड़ी से नीचे गिर गई। बच्चे ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ से महिला के परिजनों को 25000 राहत राशि के रूप में दी गई।