-
Advertisement
14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, कितनी बार लडूंगा…. शरद परवार ने दिए रिटायरमेंट के संकेत
Sharad Parwar Retirement: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव( Maharashtra Vishansabha Election) के बीच एनसीपी( एसपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar)ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार ने कहा कि कहीं तो रुकना पड़ेगा। बारामती (Baramati) में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा -मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा- अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।
शरद पवार ने रैली में कहा- मैं सत्ता में नहीं हूं। राज्यसभा (Rajya Sabha) में जरूर हूं। अभी और डेढ़ साल बाकी हैं। लेकिन इस 1.5 साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेगा। मैं लोकसभा (Lok Sabha) तो नहीं लड़ूंगा। कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ूंगा। कितनी बार चुनाव लड़ेंगे? अब तक 14 बार लड़ चुका हूं और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर नहीं भेजा। हर बार चुनकर दिया। इसलिए कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। यह सूत्र लेकर मैं काम पर लगा हूं। इसका अर्थ मैंने समाजकारण नहीं छोड़ा है। लेकिन सत्ता नहीं चाहिए। लोगों की सेवा और काम करता रहूंगा। इस साल की शुरुआत में अजित पवार ने एनसीपी नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उम्र के इस पढ़ाव पर उन्हें घर में रहना चाहिए, पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे। जिसके बाद शरद पवार ने पलटवार भी किया था।