-
Advertisement
आईएएस इलेवन ने आईपीएस की टीम को 47 रन से हराया, सीएम ने सौंपी ट्रॉफी
शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में आईएएस-इलेवन और आईपीएस-इलेवन (IPS 11) के बीच टी-20 क्रिकेट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। आईएएस-इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में विवेक चहल के 59 और अशोक रतन के 47 रन की बेहतरीन पारियों के बावजूद आईपीएस-इलेवन (IAS 11) 167 रन ही बना सकी। इस तरह आईएएस-इलेवन ने 47 रन से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू रहे। उन्होंने विजेता टीम को चैंपियनशिप (Championship Trophy) की ट्रॉफी सौंपी।
मैन-आफ-द-मैच की ट्रॉफी आबिद हुसैन सादिक को मिली। उन्होंने शानदार 82 रन बनाए और अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। आईपीएस-इलेवन के विवेक चहल को 59 रन की बेहतरीन पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman) चुना गया, जबकि आईएएस-इलेवन के अपूर्व देवगन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Best Bowler) की ट्राफी से सम्मानित किया गया।
सुमित खिमटा ने बनाए 35 रन
आईएएस-इलेवन के लिए सुमित किमटा ने 35 रन बनाए, जबकि विवेक भाटिया ने 32 रन का योगदान दिया। वहीं, आईपीएस-इलेवन टीम के लिए शालिनी अग्निहोत्री ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि अशोक रतन 47 रनों के साथ आईपीएस-इलेवन के लिए दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।
सुक्खू ने खेली क्रिकेट
मैच शुरू होने से पहले वॉर्म अप के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बीसीएस के निदेशक साइमन वीले ने गेंदबाजी की। सीएम ने कहा कि खेल व्यस्त जीवन के तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए। खेल गतिविधियां युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखती हैं। खेल गतिविधियां व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन जैसे मूल्यवान गुण भी विकसित करती हैं।