-
Advertisement
Himachal: आईएएस अधिकारी करेंगे जिला अस्पतालों की मॉनिटरिंग, सरकार को सौंपेंगे Report
शिमला। हिमाचल में आईएएस अधिकारी (IAS officers) जिला अस्पतालों में कोरोना काल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं को देखेंगे। यह वह आईएएस अधिकारी होंगे जिन्हें विभागीय सचिवों का जिम्मा दिया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी प्रदेश सरकार (State Govt) के मंत्री देख रहे थे, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इन सचिवों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग ने इन सचिवों की एक सूची बनाई है, जिसको मुख्य सचिव के पास भेजा गया है। यह आईएएस अधिकारी अगले सप्ताह से जिला अस्पतालों (District Hospitals) के दौरे शुरू करेंगे और अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट (Report) सरकार को सौंपेंगे। इसके साथ उनको अस्पतालों में सीसीटीवी (CCTV) को लेकर भी अपनी रिपोर्ट देनी होगी। बता दें कि केंद्र सरकार की हिमाचल दौरे पर आई तीन सदस्यीय टीम ने सुझाव दिया था कि अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाए। ताकि उसकी फीडबैक मिल सके। वहीं सरकार का भी यह मानना है कि अस्पतालों में जो भी कमियां हैं वह सामने आएंए ताकि इस संकट के समय में उनकी भरपाई की जा सके। ताकि किसी की जान ना जाए।
यह भी पढ़ें: #Mukesh ने ऊना अस्पताल का किया दौरा, स्टाफ को नदारद देख हुए नाराज- कही यह बात
बता दें कि कोरोना से निपटने को सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैए ताकि अस्पतालों में किसी तरह की कोई कमी ना रहे और कोविड के मरीजों व उनके तिमारदारों को पूरी सुविधाएं प्रदेश के अस्पतालों में मिल सके। सरकारी कमी की वजह से किसी की जान ना जाए। हिमाचल में कोरोना (#Corona) के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया है। सरकार जहां लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है। वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री लोगों के बीच जाकर उन्हें इस महामारी से ना घबराने के साथ कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। वहीं पुलिस विभाग ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस बिना मास्क घूमने वालों के चालान कर रही है। साथ ही दूसरे कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि विभागीय सचिव भी अब जिम्मेदारी निभाएंगे और सरकार को अपना फीडबैक देंगे, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर कर सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group