-
Advertisement
ICC Ranking: वनडे बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी; रोहित-कोहली और बुमराह का जलवा कायम
नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) द्वारा गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वनडे गेंदबाज़ों और एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (Ranking) जारी की है। आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय वनडे गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफरा आर्चर 18 पायदानों की छलांग के साथ अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग (10) पर पहुंच गए। इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स चौथे स्थान पर हैं। वहीं, न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना जलवा कायम रखा है। वे दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: #SBI : जेब में नहीं रखा है मोबाइल तो नहीं निकाल पाएंगे 10,000 से ज्यादा, पढ़ें पूरी खबर
कोरोना काल में मैच ना खेलने के बावजूद कायम है भारत का जलवा
जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और वह ताजा आंकड़ों आधार पर 779 अंक के साथ 9वें स्थान पर काबिज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट में नबंर-1 पर मौजूद हैं। आईसीसी द्वारा जारी एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं। वहीं, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर 2 पायदान फिसलकर 8वें नंबर पर आ गए हैं। बेशक कोरोना वायरस के कारण भारतीय टीम ने पिछले कई महीनों से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला, लेकिन भारत के खिलाड़ियों का दबदबा अब भी कायम है। टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल भी अपने स्थान पर कायम है।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग: पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने सुपर लीग की अपनी पहली सीरीज में 20 अंक जिताए ये है टीमों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5)
- 1- ऑस्ट्रेलिया- 116 अंक
- 2- न्यूजीलैंड- 115 अंक
- 3- भारत- 114 अंक
- 4- इंग्लैंड- 106 अंक
- 5- श्रीलंका- 91 अंक