-
Advertisement
ICC World Cup-2023:एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होंगे पांच मैच, यहां पढ़े शेड्यूल
ICC World Cup-2023: धर्मशाला। आईसीसी ने आज क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के हिस्से में कुल पांच मैच आए हैं। आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यहां पर पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा और ये मुकाबला बांग्लादेश व अफगानिस्तान की चीमों के बीच होगा। इस के बाद इसी स्टेडियम में 10 अक्टूबर को इंग्लैड व बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी। 17 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मैच यहां पर होना है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।
इसके बाद सबसे अहम मैच 22 अक्टूबर तो होगा, जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस स्टेडियम में अंतिम मुकाबला 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच होना है। वर्ल्ड कप के मैचों के लिए स्टेडियम में काफी पहले से तैयारियां चल रही है।
एचपीसीए सचिव अविनाश परमार ने कहा कि वर्ल्ड कप के पांच मैच मिलना एचपीसीए के लिए बहुत बड़ी बात है। इससे पहले आईपीएल को दो मैचों के आयोजन एचपीसीए सफलता पूर्वक करवा चुका है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मैच धर्मशाला में होता है तो दर्शकों में खासा उत्साह होता है। लोग स्टेडियम की खूबसूरती को देखनेके लिए आते हैं। अब चूंकि वर्ल्ड कप के मैच होने है तो देश विदेश के लोग यहां पर आएंगे। इससे पर्यटन की दृष्टि से भी हिमाचल व धर्मशाला को लाभ होगा। जहां तक तैयारियों की बात है अभी तक तैयारियां पूरी है जो थोड़ा बहुत काम रहता है उसे पूरा कर लिया जाएगा ताकि इस स्टेडियम को और खूबसूरत बनाया जाए।