-
Advertisement
CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान : ईलाज करते गई स्वास्थ्य कर्मी की जान तो परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण स्थिति बेहद गंभीर है। तब्लीगी जमात का मामला सामने आने के बाद कोरोना के मामले दिल्ली में काफी तेजी से बढ़े हैं। इन मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अगर कोरोना के मरीजों का ईलाज करते किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की जान जाती है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से भी कोरोना वारीयर्स के लिए 50 लाख रुपए का बीमा देने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,637 हुए; अब तक 38 लोगों की मौत
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों को देखते हुए अनिल बैजल ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), चीफ सेक्रेटरी, पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हालात का जायजा लिया। बैजल ने इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैजल ने इस दौरान स्वास्थ्य इंतजामों का हाल जाना, आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या के साथ ही लॉकडाउन के दौरान की स्थिति को भी समझा। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि, कोरोना के मरीजों का इलाज करते यदि किसी डॉक्टर, नर्स या अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी। केजरीवाल ने कहा कि यह निजी और सरकारी दोनों ही सेक्टर में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए लागू होगा।