-
Advertisement
मौसम अनुकूल रहा तो 15 मार्च को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट
कांगड़ा। मां आदि हिमानी चामुंडा के दर्शनों को व्याकुल श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मौसम अनूकूल रहा तो इस बार 15 मार्च को ही आदि हिमानी चामुंडा (Adi Himani Chamunda) मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस साल ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने निर्धारित समय पर मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले साल कोरोना काल के कारण मार्च में लॉकडाउन (Lockdown) लग गया था जिसकी वजह से मंदिर के कपाट नहीं खुल पाए थे। हर साल हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट नवंबर माह से मार्च के दूसरे हफ्ते तक चार माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं। वहीं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं, आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के पुर्ननिर्माण का कार्य में तेजी से चल रहा है। इसी साल के अंत तक हिमानी चामुंडा मंदिर अब काठकुणी शैली में नजर आएगा। इसके लिए मंदिर न्यास ने बकायदा बैठक में प्रस्ताव पारित कर संबंधित ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गौर हो कि 2013 के दौरान हिमानी चामुंडा का प्राचीन मंदिर अग्निकांड की भेंट चढ़ गया था। इसी के पुर्ननिर्माण का काम चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group