-
Advertisement
मौसम साफ रहा तो अगले दो दिनों में सभी सड़कें होंगी बहाल , विक्रमादित्य ने ली रिव्यू मीटिंग
Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। लोक निर्माण विभाग अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh)ने कहा कि अगले पांच दिन भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बर्फबारी (Snowfall)की संभावना है, जिसे देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट(Alert)पर रहने के आदेश दिए गए हैं, अगर छुटियां भी रद्द करनी पड़ी तो उसके लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं। अगर मौसम साफ रहता है तो अगले दो दिन में सभी सड़कों को बहाल (Restoring the roads)कर दिया जाएगा।
268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 23 दिसंबर, 2024 को हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में लगभग 350 सड़कें अवरूद्ध (350 roads blocked) हो गई थी। इन सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग ( PWD)द्वारा 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोज़र, 76 टिप्पर व 96 अन्य मशीनों सहित कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द सड़कों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि आज 235 सड़कें खोल दी गई हैं । शेष बची हुई सड़कें यातायात के लिए आगामी 2-3 दिनों में बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) हिमाचल प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से एक बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। हाल में हुई बर्फबारी के बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रदेश में भ्रमण के लिए आ रहे हैं। बर्फबारी के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग की रिव्यू मीटिंग ली
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की रिव्यू मीटिंग (Review Meeting)ली और अधिकारियों को अगले पांच दिनों तक अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं। रिव्यू मीटिंग में सड़कों के चल रहे निर्माण कार्य की भी रिपोर्ट ली गई है और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। CRF के तहत 2024- 25 में हिमाचल प्रदेश को 110 करोड़ की स्वीकृति आई है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के 110 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वह केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से आग्रह करेंगे ताकि इन कार्यों को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
संजू चौधरी