-
Advertisement
टूरिस्टों ने लेन तोड़ा तो कटेगा चालान, मंडी से हणोगी तक 36 जवान तैनात
वी. कुमार, मंडी। क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas And New Year) के मौके पर टूरिस्टों (Tourists) की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) पर मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। आगे निकलने की कोशिश में लेन तोड़ने वालों पर इनकी कड़ी नजर रहेगी। इस रास्ते पर 4 बीट बनाकर पुलिस के बाइक राइडर्स (Bike Riders) भी तैनात किए गए हैं, ताकि ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) जैसी स्थिति न बने। यह व्यवस्था आगामी 3 जनवरी तक रहेगी।
रविवार को एएसपी सागर चंद्र ने एनएच पर खुद मोर्चा संभाला और व्यवस्था बनाई। उन्होंने चार मील से लेकर थलौट तक के रास्ते पर 4 बीट बनाकर बाइक राइडर्स को तैनात किया है। ये बाइक राइडर्स यातायात नियमों और अव्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे। इसके अलावा 8 मील में मोबाइल वायरलेस कम्यूनिकेशन (Mobile Wireless Communication) स्टेशन व्हीकल खड़ा कर दिया गया है। इससे तैनात पुलिसकर्मियों के बीच वायरलेस संपर्क बना रहेगा और किसी भी तरह के जाम या आपात स्थिति त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
जवानों के रहते सुधरी ट्रैफिक व्यवस्था
शनिवार के मुकाबले रविवार को बीते अधिक वाहन कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) के लिए एनएच से गुजरे। हालांकि पुलिस जवानों के तैनात रहने के कारण अधिक दिकक्तें पेश नहीं आई। अलग-अलग जगह तैनात जवानों ने पर्यटकों का मार्गदर्शन भी किया और उन्हें यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन करते हुए ही आगे बढ़ने की सलाह दी। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि फोर्स की दिक्कत होने के कारण शनिवार जवानों की तैनात नहीं हो पाई थी। अब नियमित रूप से जवान तीन जनवरी तक तैनात रहेंगे।