-
Advertisement
PM Surya Ghar Yojana: आप भी चाहते हैं मुफ्त बिजली का लाभ तो ऐसे करें अप्लाई
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: नेशनल डेस्क। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत अब तक करीब 1 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह दावा खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खुशी जताते हुए किया है। ये एक सोलर स्कीम (Solar Scheme) है, जिसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप भी इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
इस योजना के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होना चाहिए। वहीं, सोलर पैनल लगाने के लिए छत वाला घर भी आवश्यक है। घर के किसी भी सदस्य के नाम पर बिजली का बिल होना चाहिए। 6 महीने का बिजली बिल रसीद भी जरूरी है और हां, अबर इससे पहले आप किसी सोलर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ ले रहे हैं तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी चुनें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें।
अकाउंट लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं।
इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।
बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें और फिर सब्सिडी 30 दिनों में मिल जाएगी।
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
योजना के तहत 1 से 2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए 30 हजार से 60 हजार रु. सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रु. सब्सिडी दी जाएगी।
जल्द कराएं पंजीकरण- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम ने लिखा- ‘लॉन्च होने के लगभग एक महीने में, 1 करोड़ से अधिक परिवार पहले ही पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण आ रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी जल्द से जल्द करा लें।’