-
Advertisement
इस वैलेंटाइन किसी को करना है प्रपोज, पहले नजर डाल लीजिए Dress Color Code पर
वैलेंटाइन वीक यानी प्यार करने वालों का सप्ताह शुरू हो गया है और वैलेंटाइन डे भी बस आने वाला है। प्रेमियों को तो इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह दिन उन लोगों के लिए खास है जो अपने प्यार का इज़हार करने के लिए खुद को कई दिनों से तैयार कर रहे होते हैं। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) किसी की भी जिंदगी बदल सकता है। अगर आप भी किसी को दिल दे बैठे हैं और इजहार करनी की सोच रहे हैं सबसे पहले जान लीजिए वैलेंटाइन डे कलर कोड। अगर आप कलर कोड के बारें में नहीं जानते तो आपको बता दें कि कलर कोड सबसे आसान तरीका है अपने प्रेमी या प्रेमिका (Lover or Girlfriend) को यह बताने का कि आप उनसे आज के दिन क्या कहना चाहते हैं और यह काम करेगा आपका ड्रेस कलर कोड (Dress Color Code) । ये कलर कोड लड़का और लड़की दोनों के दिल की बात बता सकता है।
यह भी पढ़ें: Rose Day 2021 : विश करने के लिए भेजें ये मैसेज, जानें किस गुलाब का क्या काम
जैसे कि अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो खुद गुलाबी रंग का कपड़ा पहन कर उसको यह इशारा दें कि आप उन्हें पसंद करते हैं और क्या वह हमेशा के लिए आपकी वैलेंटाइन बनने को तैयार हैं।
अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में हैं और आप दूसरों को यह संकेत देना चाहते हैं कि वह आपको वैलेंटाइन पर प्रपोज़ ना करें तो आप इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहन लीजिए। इससे वह आपका संकेत खुद ही समझ जाएंगे और आपके आस पास भी नहीं फटकेंगे।
इसी तरह अगर आप किसी को मन ही मन चाहते हैं पर हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं किसी को कहने की तो इस दिन नीले रंक की ड्रेस पहनें। इसका मतलब होता है कि आप किसी रिश्ते में पड़ना चाहते हैं और इसलिए जो भी व्यक्ति आपसे प्यार करता होगा वह इस मौके का फायदा जरूर उठाने की सोचेगा।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्यार-मोहब्बत से दूर भागते हैं और अगर उन्हें कोई अपने प्यार का इज़हार कर भी दे तो वह उदास हो जाते हैं इसलिए आप इस दिन काले रंग का कपड़ा पहन सकते हैं और बता सकते हैं कि आप किसी भी प्रकार के प्यार में कोई रुची नहीं लेते।
प्यार में धोखा मिलना तो आम बात है इसलिए अगर आप दुखी हैं और दूसरों को यह बात बताना चाहते हैं तो पीले रंग का कपड़ा पहनें।
इसी तरह आप बाकी रंगों का भी चयन कर सकते हैं।
ये है इस बार का कलर कोड-
गुलाबी – प्यार का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।
नारंगी – पहले से ही प्यार में हैं।
नीला – रिश्ते के लिए स्वागत है।
काला – प्यार में कोई रुची नहीं है।
पीला – प्यार में धोखा मिल चुका है।
हरा – प्यार स्वीकार कर चुके हैं।
लाल – पहले से ही बुक हो चुके हैं।
सफेद – प्यार में हैं भी और नहीं भी।